I FOLLOW YUGRISHI PT.SHRI RAM SHARAMA ACHARAYAJI.ACCORDING TO HIM WE ARE JAGAD GURU,WE HAVE TO STRENTHEN OUR COUNTRY,OUR PLANET AS A REAL MASTER "PUROHIT" . RIDVEDA SAID THIS AS "VAYAM RASTRE JAGRUYAM PUROHITA" MEANS WE ARE THE PERSON WHO HAVE COURAGE TO DEVELOP OUR GLOBE.
Friday, September 12, 2025
शनि महाराज देंगे दर्शन
Golden chance to see Saturn: "शनि",नाम सुनते ही अच्छे अच्छो को पसीना निकल जाता है ,पैर कांपने लगते है,वास्तव में 83 चन्द्रमा और दर्जनों रिंग्स से सुशोभित शनि सौरमंडल का छठा और अत्यंत मनोहारी ग्रह है। वह इस 21/9/2025 को ऑपोसिसन में आ जायेगा अर्थात शनि महाराज और सूर्यनारायण के ठीक बीच में पृथ्वी होगी। जिसके चलते पूरी रात्रि वह पूर्व से पश्चिम तक चलता हुआ अत्यधिक चमकीला और सर्वश्रेष्ठ दिखाई देगा। उस समय वह हमसे 127 करोड़ किमी दूर होगा।2025 मैं पृथ्वी के इतने नजदीक शनि महाराज नहीं आएंगे।3" या उससे बड़े दूरबीन से उसके रिंग्स, छल्ले भी दिखाई देंगे।जहाँ बादल नहीं होंगे वहाँ से यह दिव्य ग्रह इस पुरे माह दिखाई देगा।वर्तमान में शनि महाराज मीन राशि में चल रहे है पर चूंकि उनकी वक्रगति शुरू होने के कारण इस माह के अंत में वह कुंभ राशि में विराजेंगे।उसे देखे,बच्चो को दिखाए और माता प्रकृति का आभार मानना ना भूले।प्रस्तुति :#gurudevobservatory
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment