Saturday, September 13, 2025

सबसे विराट

सबसे विराट:  आगामी 19 से 30 सितंबर तक उत्तर गोलार्ध में रहने वाले हम सबको, एकदम अंधेरी जगह से ही,सूर्योदय से पूर्व 90 से 100 मिनट पहले, पूर्व दिशा में देखने पर क्षितिज से हमारे सर तक जाने वाला, अत्यधिक बड़ा प्रकाश का त्रिकोण दिखाई देगा। यह त्रिकोण आसमान में कर्क और मिथुन राशि तक पहुंचेगा ईतना बड़ा होगा। सौरमंडल में चल रही धूल से सूर्य रश्मि के परावर्तन से यह दिखाई देता है। नासा के प्रस्तुत चित्र में बाई और यह "राशि प्रकाश" है जिसे "ज़ोडियाकल लाइट" कहते हैं। चित्र में दाईं और आकाशगंगा है। मगर याद रखें कि यह त्रिकोण केवल और केवल एकदम घनी अंधेरी जगह से ही दिखेगा। 
चित्र (C): NASA ,प्रस्तुति: #gurudevobservatory https://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: