Sunday, October 12, 2025

उल्का वर्षा

पूरे आसमान में दिखेंगे टूटते तारे : हर वर्ष कुछ दिन ऐसे आते हैं जब पूरे आसमान से टूटते तारे दिखाई देते हैं ,और एक साथ कई नक्षत्रों की उल्कावर्षा देखने का सौभाग्य मिलता है l वर्तमान में वही सप्ताह चल रहा है l वृषभ , मिथुन , कालिय, सिंह ,मृगशीर्ष एवम ब्रह्म हृदय की उल्कावर्षा दिखाई देगी lमतलब कोई ना कोई कोनो से कोई ना कोई टूटता तारा नजर आएगा l वर्तमान में चंद्रमा भी रात्रि में दिखाई नहीं देंगे l जिसके चलते अच्छा नजारा देखने को मिलेगा l याद रखें , उल्कावर्षा देखने के लिए खुला और काला आसमान , अंधेरी जगह और धीरज अत्यंत महत्वपूर्ण है l प्रस्तुति: #gurudevobservatory  http://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: