आज मां अंबा के प्राकट्य महोत्सव पौष पूर्णिमा की रात्रि में सुपरमून, महा चंद्र ने गुरु ग्रह के साथ केवल दो डिग्री की अत्यंत मनोहारी युति बनाई। आज ही के दिन पृथ्वी भी सूर्य से सबसे नजदीक है। गुरु ग्रह की दाईं ओर व्याध और मृगशीर्ष नक्षत्र दिख रहे थे । जबकि बाई ओर मिथुन राशि , ब्रह्म हृदय इत्यादि दिख रहे थे। आज का दिन आकाशी चमत्कारों का दिन था। उसे गुरुदेव वेधशाला से सदा के लिए चित्रांकित कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment