Extreme Cold wave: बचे इस कठोरतम शीत ऋतु से: गुजरात के साथ समग्र पश्चिमी,मध्य और उत्तर भारत भयंकर शीतलहर से जूझ रहा है। कोहरा चल रहा है।हमारी अंधी दौड़ से उत्पन्न तापमान तफावत, ध्रुवीय भंवर का टूटना, हिमालय के शीत पवन,बादलों का न बनना, भूमध्य सागर के तूफान से गिरने वाली वर्षा इत्यादि से यह लहर पैदा हुई है। मौसम की इस प्रथम और शायद एक मात्र कठोर शीत ऋतु से बचना चाहिए। बच्चे,बुजुर्ग, रास्तों पर रहने वाले लोग और पशु पंछियों का ख्याल रखना अति आवश्यक है। माता प्रकृति हमे चेतावनी पर चेतावनी दे रही है पर हम समझते ही नही।
No comments:
Post a Comment