Thursday, January 8, 2026

गुरु बनेगा गुरु

गुरु बनेगा गुरु: आगामी 10 जनवरी 2026 को दोपहर 12:30 बजे पृथ्वी, गुरु ग्रह एवं सूर्य के बिलकुल बीच में से पसार होगी ।जिसके चलते इस पूरे माह, गुरु ग्रह सर्वाधिक चमकता दिखाई देगा। उस दिन वह हमसे सबसे नजदीक, केवल 63 करोड़ किलोमीटर दूर होगा। उसके चंद्रमा भी टेलिस्कोप के माध्यम से दिखाई देंगे। - 2.7 मेग्नीट्यूड से चमकता और चंद्र तथा शुक्र के बाद तीसरे नंबर का सबसे तेजस्वी ग्रह होगा। वह सूर्यास्त के साथ में पूर्व में उदित होगा और दूसरे दिन सूर्योदय के समय पश्चिम में अस्त होगा।अर्थात पूरी रात्रि उसको आसमान में अत्यधिक चमकीले बिंदु के रूप में पसार होते देखा जा सकता है। पृथ्वी के बड़े भाई गुरु की इस नजदीकियों को छोड़े नहीं। ऐसा मौका बार-बार नहीं आता।
प्रस्तुति: #gurudevobservatory 
https://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: