Tuesday, April 23, 2024

सावधान

सावधान: विश्व के 30 में से 22 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर जगद्गुरु भारत में है!!! सबसे भयानक प्रदूषण PM 2.5 भी सबसे ज्यादा भारत में है। यह इतना छोटा होता है की केवल इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से ही दिखता है ,और अत्यंत सूक्ष्म होने की वजह से हृदय,फेफड़े, श्वासनली सभी में बलात चला जाता है। WHO का मापदंड केवल 5 mg/mcube है। अमरीका भी उसे 12 से 9 तक ले गया है। पर हम, ऋषियों की संतान, उसे बढ़ाकर आ बैल मुझे मार कर रहे है। इसी के कारण भारत के हृदय,अस्थमा,फेफड़ों के रोगी सबसे ज्यादा है। जय हो विश्वगुरु की। हम हमारी नई पीढ़ी का क्या करना चाहते है वो ही नहीं पता। 
प्रस्तुति: #gurudevobservatory 
https://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: