Thursday, April 4, 2024

Comet 12P

देखो वो रहा धूमकेतु: 71.3 वर्ष में सूर्य की प्रदक्षिणा करने वाला, वर्तमान में मेष राशि मे, हमसे 24 करोड़ किमी दूर बैठा पुच्छल तारा comet 12P यकायक +3.5 मेगनिट्यूड जितना तेजस्वी हो गया है। वह सूर्यास्त के बाद देहातो से गुरु ग्रह से दाईं नीचे की और उत्तर दिशा में दिखाई देगा। शहरों से वह छोटे से दूरबीन से भी दिखाई देगा । सायं 7 से रात्रि 10 बजे तक वह पश्चिम क्षितिज की और उतरता दिखाई देगा।इमेज(C):NASA/APOD/James  प्रस्तुति: #gurudevobservatory 
https://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: