Wednesday, March 27, 2024

Everfirst

OMG: हमारी एक लाख प्रकाश वर्ष फैली आकाशगंगा के केंद्र में 7 सूर्य जितना बड़ा परन्तु 40 लाख सूर्य के वजन जितना भारी ब्लैक होल है। इस कृष्ण विवर को सेजिटेरियस A नाम दिया गया है। उसकी सर्व प्रथम पोलराइज्ड लाइट पर इवेंट होराइजन दूरबीन ने तस्वीर खींची है जिसे ESO ने आज रिलीज किया है । इसमें मैगनेटिक फील्ड स्पष्ट दिखाई दे रही है। और जेट निकलने की भी संभावना है। हमारे हृदय को जैसे विज्ञान ने देख लिया। नई खोज के द्वार खुल गए। जय हो विज्ञान। इमेज (C) ESO, EHT 
प्रस्तुति: #gurudevobservatory https://www.gurudevobservatory.co.in/

No comments: