चंद्र की अदभुत चाल: गुरुदेव वेधशाला से चंद्र की चाल गुरु ग्रह के सापेक्ष नापी गई। जिसमे चंद्रमा १/४ को गुरु के नीचे,२/४ को गुरु के नजदीक और ३/४ को गुरु से ऊपर चला गया। इससे साबित होता है की (१) चंद्रमा पश्चिम से पूर्व की और चलते है तथा (२) प्रतिदिन औसतन १३ डिग्री आकाश में चलते है। साथ में दिए गए चित्रों को देखे और बच्चों को खास दिखाए और चंद्र की अदभुत चाल समझे,समझाए।
प्रस्तुति: #gurudevobservatory
No comments:
Post a Comment