Tuesday, August 1, 2017

Emissions from major cities can spread beyond the limits of these urban areas under certain weather conditions says DLR.
जर्मन स्पेस एजेंसी की वर्तमान में की गई खोज से एक आंख चौंका देने वाला तथ्य सामने आया है l प्रदूषित शहरों का जहरीला प्रदूषित वायु एवं पार्टिकल्स हवा के माध्यम से 1000 किलोमीटर तक पहुंच जाता है l और शायद यही वजह है कि भारत के गांवों में भी  भारत के बड़े शहरों के प्रदूषण के घातक परिणाम दिखाई देते हैं l अब समय आ गया है कि  हम अगर आरोग्य चाहते हैं तो चले गांव की ओर वापस या फिर प्रदूषण को करें नियंत्रित l  इमेज क्रेडिट : DLR

No comments: